
पंजाब के कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी रोड पर रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के पास स्थित झुग्गियों में आग लगी है। वीरवार देर रात झुग्गियों में अचानक भयानक आग लग गई। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। झुग्गियों में रहने वाले लोग मदद के लिए चिखने चिल्लाने लगे। आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख झुग्गियों में रहने वाले लोगों में चीख-पुकार मच गई। आग की लपटों के साथ चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। यहां एक के बाद एक लगभग 50 झुग्गियां चपेट में आई हैं। आग फैलती जा रही है और लोग आधी रात को अपने आशियाने बचाने के लिए टकटकी नजर से आस लगाए हुए हैं।