
कपूरथला के गांव डल्ला में आधी रात एक घर से लाखों रुपये के सोने, चांदी के गहने और कैश चोरी हुई है। घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार 2 संदिग्ध कैद भी हुए हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला कुलदीप ने बताया कि 12 अप्रैल वह घर पर ताला लगाकर परिवार सहित जालंधर में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। रात को उन्हें फोन आया कि घर पर चोरी हुई है। वह रात को ही गांव आ गए। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के लॉकर में पड़े दो सोने के सेट, दो सोने की चेन, 3 जोड़े बालियों, एक लॉकेट, 8 कड़े चांदी के बच्चों वाले, चांदी का बड़ा कड़ा, तीन चांदी की चेन और 15000 रुपए नगदी चोरी हुई है।