
कोटकपूरा में मुक्तसर रोड वाले ओवरब्रिज के नीचे सुनसान रेलवे परिसर से एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला। हालांकि उसकी मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान कोटकपूरा के जलालेआना रोड निवासी रीतिका (30) के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार उसकी गंगानगर के नशा छुड़ाओ केंद्र से दवाई चल रही थी।