
फिरोजपुर के सीमांत गांव टेंडी वाला और गांव कालू वाला (टापू कालू वाला) के बीच सतलुज दरिया बहता है। गांव टापू कालू वाला तीन तरफ से सतलुज दरिया से घिरा हुआ है और समतल इलाका पाकिस्तान की तरफ है। यहां पर लगभग डेढ़ सौ परिवार रहते हैं और 500 एकड़ से ज्यादा जमीन है, जो खेती योग्य है। किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली व कंबाइन बड़ी नाव पर लाद कर टापू तक ले जानी पड़ती है। कई बार नाव डूबने से किसानों का बहुत नुकसान हो चुका है। गांव टेंडी वाला से किसान टापू पर खेती करने के लिए अपना ट्रैक्टर और कृषि यंत्र बड़ी नाव पर लाद कर ही ले जाते हैं। किसान मंगल सिंह का कहना है कि कई बार ट्रैक्टर-ट्राली में लदी हुई गेहूं व धान दरिया में डूब चुकी है। किसानों की छह माह की मेहनत पर एक मिनट में पानी फिर जाता है। यहां से किसान नाव के जरिए टापू पर ट्रैक्टर ले जा रहे हैं, ये पानी पाकिस्तान की तरफ से आकर सतलुज दरिया में गिर रहा है।