
फिरोजपुर के गांव झोक हरिहर में सात बेटियों का बाप की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक का नाम राजू था। नशे की लत पूरी करने के लिए घर की ईंटें, दरवाजे, खिड़कियां व नल की टूटियां तक बेच दी थी। परिजनों का कहना है कि गांव में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।