
पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर वीरवार दोपहर को सवारियों से भरे ऑटो को बस ने साइड मार दी। बस की टक्कर से ऑटो पलट गया और आटो में सवार करीब 9 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान श्रद्धालु सरदारी लाल, पिंटू दास, ओमिंदर गिल, बालक दास, जतिंदर कुमार, घनश्याम दास, करन शर्मा, कालगिरी और आटो ड्राइवर जगदीश राज के रूप में हुई है। उक्त सभी साधु श्रद्धालु प्रयागराज से पठानकोट पहुंचे थे और माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे। घायल साधु श्रद्धालु ने बताया कि वे करीब 8 श्रद्धालु प्रयागराज से पठानकोट आए थे और उन्होंने पठानकोट से माता वैष्णो देवी के लिए जाना था।