
फिरोजपुर छावनी दाना मंडी में सोमवार को सरकारी खरीद शुरू करवाई गई। गेहूं खरीद का उद्धघाटन देहाती हलके के विधायक रजनीश दहिया ने किया। उन्होंने कहा कि मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और बैसाखी के बाद ही किसान अपनी फसल काटकर मंडियों में लाना शुरू हो चुके हैं। जबकि सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा की छावनी मंडी के साथ 18 और मंडियां लगती हैं। इन मंडियों में लगभग 13 लाख क्विंटल गेहूं आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी गेहूं मंडी में लेकर आएगा 24 घंटे के अंदर उसकी खरीद करने के साथ-साथ उसका भुगतान किया जाएगा।