
फिरोजपुर पुलिस ने सीमावर्ती गांव के सरकारी स्कूलों में बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। पुलिस ने बच्चों से कहा कि कोई भी गांव में नशा करने के लिए कहता है तो वह अपने स्कूल टीचर को शिकायत करें ताकि स्कूल के टीचर इस संबंधी पुलिस को जानकारी दे सके। इसी तरह से नशे पर नकेल डाली जा सकती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा बहुत बुरी आदत है जो व्यक्ति नशे की लत में पड़ जाता है वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता है। कोई भी बच्चा नशा ना करें। गांव में नशा बिक रहा है और जो लोग नशा कर रहे हैं इस संबंधी वह अपने शिक्षकों को जानकारी दें।