
फिरोजपुर के ममदोट थाना को मोहाली की विजिलेंस ने टीम ने दबिश देकर सील कर दिया है। थाना के अंदर टीम छानबीन कर रही है। थाने का गेट भी बाहर से बंद कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस को किसी ने शिकायत की थी कि थाना में कुछ गड़बड़ी चल रही है। उल्लेखनीय है कि थाना में जो एसएचओ तैनात है वो पहले भी विवादों में घिरा हुआ था। जांच के बाद ही असल बात का पता चलेगा।