
फिरोजपुर स्थित एसबीएस स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर फिरोजपुर शहरी विधायक रणबीर भुल्लर, देहाती विधायक रजनीश दहिया, जीरा के विधायक नरेश कटारिया व गुरुहरसहाए के विधायक फौजा सिंह ने बाबा साहब की मूर्ति पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब का 134वां जन्मदिवस है। बाबा साहब केवल दलित वर्ग के मसीहा नहीं थे वह सभी वर्गों के मसीहा थे। उन्होंने ने अपना जीवन सामाजिक बराबरी व मनुष्यों के अधिकारों की स्थापना में समर्पित कर दिया था। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा और एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने भी बाबा साहेब की मूर्ति पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।