
शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान व दहशत का माहौल है। शहर की हर सड़क, बाजार, पब्लिक पार्क, सरकारी हॉस्पिटल हर गली मोहल्ले में इन आवारा कुत्तों की भरमार से लोग परेशान है। यहां एक तरफ कुत्तों के काटने से शहर में दहशत है। सड़कों पर मरे पड़े कुत्तों का भी कोई समाधान नहीं है। अगर सरकारी अस्पताल के डाटा पर नजर डालें तो सिविल हॉस्पिटल डॉग बाइट्स वैक्सीनेशन इंचार्ज बृजेश कुमार ने बताया मार्च महीने में 217 के करीब कुत्ते के काटने से लोग घायल हुए। रोजाना 10 से 12 कुत्तों के काटने से घायल लोगों के मामले सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। नगर काउंसिल बरनाला द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी की जा रही है पंजाब सरकार की गाइडलाइंस में काम किया जा रहा है।