
फिरोजपुर के हुसैनी वाला बॉर्डर पर 13 अप्रैल को वैसाखी का मेला लगाया गया। मेले के दौरान फिरोजपुर से हुसैनी वाला बॉर्डर को जाती अंतरराष्ट्रीय सड़क के दोनों तरफ खान-पान और अन्य सामानों के स्टॉल लगे हुए हैं। सुबह से लोग मेले में आने लगे हैं। सड़क के दोनों तरफ जलेबी और पकौड़ों की दुकाने सजी हुई हैं। सड़क के साथ ही रेल पटरी बिछी हुई है। यहां सड़क सीधी पाकिस्तान को जाती है। इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय सड़क कहा जाता है। ये सड़क बॉर्डर के साथ बसे गांवों को भी शहर से जोड़ती है। इस सड़क पर बंटवारे से पहले वाहनों का खूब आना-जाना था। अब मेले के दौरान ही इस रोड पर भीड़ होती है।