
चढ़दे पंजाब यानी भारतीय पंजाब के मोहाली निवासी 77 वर्षीय सतिंदरपाल सिंह ढिल्लों और उनकी 72 वर्षीय पत्नी बलविंदर कौर खुशकिस्मत हैं, जो अपनी अमेरिकन बेटी रमनदीप कौर और दामाद कुलदीप धालीवाल की बदौलत लहंदे पंजाब यानी पाकिस्तानी पंजाब में अपने पुरखों की जड़ों को सजदा कर पाए हैं।