Auraiya Murder Pragati Reach Hotel To Meet Her Lover On Pretext Of Going To Her Aunt House Saurabh Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live


loader


औरैया में पति दिलीप की हत्या करवाने के लिए प्रगति ने हर कदम पर झूठ का सहारा लिया। शूटर बुक होने के बाद प्रगति दिलीप को जल्द से जल्द रास्ते से हटाने और प्रेमी से मुलाकात की उत्सुकता के लिए परिजन से भी झूठ बोल गई।

वह मौसी के घर जाने की बात कहकर अपने प्रेमी से मिलने के लिए औरैया के एक होटल पहुंची थी। प्रगति के पिता हरगोविंद और मां कमला गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 10 मार्च को भाई आलोक बहन की चौथी की रस्म को पूरा कर प्रगति को नगला दीपा से घर लाया था।

 




Trending Videos

Auraiya Murder Pragati reach hotel to meet her lover on pretext of going to her aunt house saurabh murder case

2 of 10

पुलिस की गिरफ्त में शूटर, प्रेमी और पत्नी
– फोटो : अमर उजाला


होटल में तैयार हुई हत्याकांड की स्क्रिप्ट

दिलीप से शादी करने में झूठ का सहारा लेने वाली प्रगति व्हाट्सएप पर ऑडियो व वीडियो कॉल के जरिए प्रेमी अनुराग के संपर्क में बनी रही। होली के बाद शूटर बुक होने पर वह 17 मार्च को प्रेमी से मिलने के लिए औरैया में कानपुर-इटावा हाईवे स्थित एक होटल पहुंच गई। वहां दोनों ने घटना को अंजाम देने का अंतिम खाका तैयार किया।

 


Auraiya Murder Pragati reach hotel to meet her lover on pretext of going to her aunt house saurabh murder case

3 of 10

विवाह के दौरान प्रगति के साथ दिलीप। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


पति पर हमला करवाया और बन गई अंजान

19 मार्च को मायके में रहकर पति पर हमला करवा दिया और अंजान बन गई। जेठ संदीप ने दोपहर बाद दिलीप के मरणासन्न हालत में बिधूना सीएचसी में भर्ती होने की जानकारी दी। परिजन उसकी हरकत को न समझ पाएं, इसके लिए वह घड़ियाली आंसू बहाती हुई भाई आलोक के साथ सीएचसी बिधूना पहुंची। वहां से वह दिलीप के साथ सैफई भी गई।

 


Auraiya Murder Pragati reach hotel to meet her lover on pretext of going to her aunt house saurabh murder case

4 of 10

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी प्रगति
– फोटो : अमर उजाला


अनुराग के मोबाइल में मिला दोनों का आपत्तिजनक वीडियो

दिलीप की हालत में सुधार न होने पर परिजन दिलीप को ग्वालियर ले गए व प्रगति को नगला दीपा पहुंचा दिया था। थानाध्यक्ष सहार पंकज मिश्रा ने बताया पूछताछ में प्रगति ने बताया कि वह घर पर औरैया निवासी मौसी के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी को भी फोन कर औरैया बुलाकर होटल में मुलाकात की थी। जांच में पुलिस को अनुराग के मोबाइल में एक वीडियो मिला। जिसमें दोनों आपत्तिजनक स्थिति मौजूद थे। अब मोबाइल व तमंचों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।


Auraiya Murder Pragati reach hotel to meet her lover on pretext of going to her aunt house saurabh murder case

5 of 10

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला


शूटरों ने घटना को अंजाम देने के लिए सफेद अपाचे का किया था प्रयोग

हाइड्रा मालिक दिलीप की हत्या के मामले में पुलिस ने पटना नहर पुल के आसपास के क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। एक कैमरे की फुटेज में 19 मार्च को सफेद अपाचे सवार दो युवक दिलीप को बाइक पर बीच में बैठाकर पलिया गांव की ओर जाते दिखे। उसी दिन दोपहर में राहगीरों ने पलिया स्थित पटना नदी के पास गेहूं के खेत में दिलीप को मरणासन्न हालत में पड़ा देखा था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *