Chardham Yatra 2025 Special Cell Created In Range Office For Monitoring Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए आईजी रेंज कार्यालय में एक विशेष सेल बनाई गई है। इसके प्रभारी डीआईजी रैंक के अधिकारी रहेंगे, जो कि हर वक्त यात्रा मार्ग की विभिन्न संसाधनों से निगरानी करेंगे। इसके अलावा यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर एएसपी स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाएगा। ताकि, किसी भी समस्या के तत्काल निराकरण के लिए कदम उठाए जा सकें।

Trending Videos

आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बताया कि यात्रा मार्गों और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत, हर प्रमुख ठहराव स्थल पर एक एएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती की जाएगी। साथ ही यात्रा की निगरानी और समन्वय के लिए रेंज कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: कामकाजी महिलाओं के आशियाने के लिए जगह तय, सात हॉस्टल के लिए बजट स्वीकृत, जानें कब तक होंगे तैयार

इस सेल के इंचार्ज डीआईजी (उप महानिरीक्षक) रैंक के अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और तीर्थयात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *