Who Filled Fake Notes In Sbi Atm Bank Officials Examined Cctv Footage In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Live


शाहजहांपुर के कलान में एसबीआई के एटीएम से चूरन वाले नकली नोट निकलने के मामले में नोट भरने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में दोषी मिलने पर बैंक की ओर से रिकवरी करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Trending Videos

कलान कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम से शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग लोगों को चूरन वाले आठ नोट नकली मिले थे। मामले की जानकारी होने पर संबंधित बैंक के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एटीएम बंद करा दिया था। विभागीय जांच में सामने आया कि एटीएम में एक निजी कंपनी नोट भरने का काम करती है। शाहजहांपुर की टाउनहॉल शाखा से संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को सीलबंद पैकेट नोट दिए गए थे।

एक कर्मचारी बाहर से लेकर आया दो बंडल 

इस दौरान आरबीआई के कर्मचारी भी मौजूद थे। नकली नोट निकलने के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया। इस दौरान नोट भरने वाले कर्मचारियों ने बंडल खोलकर क्रेट में नोट भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक कर्मचारी बाहर से नोट के दो बंडल लाते हुए भी फुटेज में दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: बहेड़ी के दरोगा को एसएसपी ने किया निलंबित, सांप्रदायिक विवाद की जानकारी छिपाने पर हुई कार्रवाई

अधिकारियों के मुताबिक नोट भरते समय 10 नकली नोट डाले गए हैं। इनमें से आठ तो ग्राहकों के पास पहुंचे और दो एटीएम की रिजेक्टेड विग में पहुंच गए। एसबीआई के रीजनल मैनेजर ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी होने के बाद दोषी लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *