Killer Brides Game Pragatis Parents Are Unaware Of The Murder Brother Said They Will Not Able To Bear Shock – Amar Ujala Hindi News Live – औरैया की कातिल दुल्हन:प्रगति के मां-बाप को नहीं है हत्या की खबर, भाई बोला


औरैया जिले में दिलीप की हत्या में उसकी पत्नी प्रगति का हाथ होने की जानकारी पर सियापुर में सन्नाटा छाया रहा। वहीं प्रगति के बीमार माता-पिता को अभी तक दिलीप की हत्या किए जाने के बारे में जानकारी नहीं दी गई। बेटे का कहना है कि माता-पिता बहन की इस घिनौनी हरकत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। सियापुर निवासी प्रगति के पिता हरिगोविंद यादव, मां कमला देवी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके चलते परिजन किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं।

Trending Videos

प्रगति के भाई आलोक ने बताया कि बहन की शादी के बाद 19 मार्च को बहनोई दिलीप के हादसे में घायल हो जाने की जानकारी पर पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। वहीं मां भी दामाद की स्थिति को लेकर रो-रोकर बेचैन थीं। दिलीप घर पर शादी के पहले भी आता जाता रहता था। इससे माता-पिता को उससे बहुत लगाव था। दिलीप की हत्या के पीछे बहन प्रगति की घिनौनी हरकत की जानकारी होने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *