Uttarakhand Poisonous Buckwheat Police Tightened Its Grip On Buckwheat Network From Saharanpur To Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live

Uttarakhand Poisonous Buckwheat Police Tightened Its Grip On Buckwheat Network From Saharanpur To Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live


कुट्टू का आटे के व्यंजन खाने से लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद पुलिस ने कुट्टू के पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने सहारनपुर के साबुत कुट्टू मुख्य सप्लायर दो भाईयों और विकासनगर के स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है सहारनपुर के एक कारोबारी से साबुत कुट्टू विकासनगर का कारोबारी खरीदता था। इसके बाद सहारनपुर की ही चक्की में पिसवाकर उसे पूरे देहरादून जिले में सप्लाई करता था। इसका मुख्य गोदाम भी मेहूंवाला में है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। चक्की का मालिक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही हैं।

Trending Videos

नवरात्र के पहले दिन व्रत रखने के बाद एक के बाद एक व्रतियों का अस्पताल में भर्ती होना शुरू हो गया। चारों ओर से सोमवार सुबह खबरें आईं कि सैकड़ों लोगों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला कि इन सभी ने कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाए और फूड प्वाइजनिंग के कारण इनमें से कई बेहोश भी हो गए। सूचनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन में भी खलबली मच गई। पुलिस ने एकाएक शहर और देहात में कुट्टू का आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मरीजों से जो नाम मिले उन्हीं दुकानों पर जाकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर कुट्टू आटा जब्त किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के बाद पता चला कि लगभग सारे जिले में कुट्टू आटे की सप्लाई विकासनगर के भोजवाला रोड पर संगम विहार के लक्ष्मी ट्रेडिंग से हो रही है।

Roorkee: लक्सर में कुट्टू से बनी पूड़ी-पकौड़ी खाने से तीन गांवों के 18 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने तत्काल इसके मालिक शीशपाल सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसने पुलिस को बताया कि उसका मुख्य गोदाम मेहूंवाला में है। वह साबुत कुट्टू सहारनपुर के के मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल खरीदता है। इसके बाद उसे सहारनपुर में ही मोरगंज जामा मस्जिद के पास विकास गोयल की चक्की में पिसवाता है। वहां से कुट्टू आटा लाकर अपने मेहूंवाला स्थित गोदाम में रखकर उसे पूरे जिले में सप्लाई करता है। एसएसपी ने बताया कि इस आधार पर एक टीम को सहारनपुर भेजा गया। शुरुआती पड़ताल के बाद मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल फर्म के मालिक बसंत विहार, दिल्ली रोड सहारनपुर के रहने वाले दो भाईयों दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया। देहरादून में जरुरी पूछताछ के बाद शीशपाल सिंह चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, चक्की का मालिक विकास गोयल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *