{“_id”:”67f01763a41a040c25093c94″,”slug”:”muzaffarnagar-dg-inspected-jail-shamli-woman-told-something-like-this-investigation-was-conducted-2025-04-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muzaffarnagar: डीजी ने किया जेल का निरीक्षण, शामली की महिला ने बताया कुछ ऐसा, तुरंत बैठा दी जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जेल में बंदियों के परिजनों से बात करते डीजी जेल। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों के परिजनों से बातचीत के दौरान शामली की महिला ने जेल में अवैध वसूली की शिकायत की। आरोप लगाया कि गिनती कटवाने के नाम पर 21 हजार रुपये वसूले गए। डीजी ने जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व विधायक शाहनवाज राना से मोबाइल मिलने के सवाल पर कहा कि प्रदेश की जेलों में सुरक्षा चक्र मजबूत किया जाएगा। शामली जेल का अगले तीन साल में निर्माण होगा।