A Video Of Bjp City Division President In Sakti Has Gone Viral – Amar Ujala Hindi News Live

A Video Of Bjp City Division President In Sakti Has Gone Viral – Amar Ujala Hindi News Live


सक्ती जिले में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता नगर पालिका चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता भाजपा पार्टी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही है। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Trending Videos

भाजपा को लेकर अमर्यादित भाषा का किया प्रयोग

वायरल वीडियो में भाजपा नेता कह रहे हैं, ‘अगर अध्यक्ष के लिए वोट डलवाऊंगा तो ऑटो (निर्दलीय) में डलवाऊंगा, वरना किसी के में नहीं डलवाऊंगा। मेरा भाई है यार वो, भाई को छोड़कर दूसरे के में नहीं डलवाऊंगा। निष्कासित करवाओगे ना पार्टी से? भाजपा सबको (अमर्यादित इशारा करते हुए) बांध कर घूमता हूं।’

यह है पूरा मामला

दरअसल, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम अनूप अग्रवाल है। अनूप अग्रवाल सक्ती के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष है। भाजपा नेता अनूप अग्रवाल नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए श्यामसुंदर अग्रवाल के भाई भी हैं। नगर पालिका चुनाव में सक्ती मे निर्दलीय प्रत्याशी की भारी वोटों से जीत हुई थी। भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर थे। वहीं, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कह रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *