A Soldier Who Came Home On Leave In Balod Went Missing – Amar Ujala Hindi News Live – Cg:छुट्टी पर घर आया जवान हुआ लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट; बोले

A Soldier Who Came Home On Leave In Balod Went Missing – Amar Ujala Hindi News Live – Cg:छुट्टी पर घर आया जवान हुआ लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट; बोले


बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छुट्टी पर घर लौटा आर्मी का जवान अचानक लापता हो गया। वो कहां है और किस हालत में है, इसकी जानकारी परिवार वालों भी नहीं है। जवान शेजसिंह मंडावी जम्मू के 48वीं बटालियन का जवान था, लेकिन वह अपने घर से लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटा साधु बनने की बात कह रहा था। सात मार्च को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन अब तक लापता है।

Trending Videos

जवान के माता-पिता थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कलेक्टर को भी आवेदन सौंप कर लापता बेटे को ढूंढने की मांग की है। बीमार पिता और बेटे के लापता होने से दुखी मां रो-रोकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उनका बेटा जहां भी हो उसे ढूंढने में मदद करें। वहीं, पुलिस ने भी पूरी टीम लगा दी है। 

छह मार्च को अचानक घर से निकल गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि आर्मी का जवान शेजसिंह मंडावी बालोद जिले के कलंगपुर का रहने वाला है और वह फरवरी माह में बीमार पिता का इलाज कराने की छुट्टी लेकर घर आया था। इसके बाद छह मार्च को अचानक घर से निकल गया, जिसे घरवाले ढूंढ रहें हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। अब बेटे को ढूंढने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। लगभग एक महीना गुजरने वाला है और जवान का कोई पता नहीं चल पाया है।

मोबाइल से डेटा डिलीट कर छोड़ गया डॉक्यूमेंट

रनचिराई थाना प्रभारी राधा बोरकर ने बताया कि मामले में कुछ विरोधाभास सामने आ रहा है। जिस दिन उसके परिजन थाने आए थे, उसी दिन परिजनों ने बताया था कि उसका बेटा बोल रहा था कि उसे सब चीज त्याग कर आध्यात्म की ओर जाना है और गोरखपुर जाकर वह साधु बनना चाहता है। परिजनों ने यह भी पुलिस को बयान दिया है कि उसने अपने सारे मोबाइल के डेटा डिलीट करके एटीएम और सारे दस्तावेज आधार कार्ड घर में छोड़कर गया है। 

वह छुट्टी पर अपने पिता के इलाज के लिए आया था तो उसने अपने पिता के इलाज के दौरान अस्पताल में भी समय बिताया। अब वह जवान कहां है यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस द्वारा दूरदर्शन सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए भी उसकी खोजबीन के लिए डेटा जारी करने की तैयारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *