Action Against Three Thousand Traders Who Did Not File Returns And Deposit Dues Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live


राज्य कर विभाग ने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर रिटर्न दाखिल न करने व बकाया राशि जमा न करने वाले तीन हजार से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की है। इन व्यापारियों से अब तक 31.61 करोड़ की बकाया राशि वसूलने के साथ ही जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया। 83 मालवाहक वाहनों को चेक पोस्टों पर रोक कर 2.15 करोड़ की बकाया राशि वसूली गई।

Trending Videos

शासन स्तर पर राजस्व संग्रहण की समीक्षा के बाद राज्य कर विभाग ने 22 मार्च से प्रदेशभर में जीएसटी जमा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया था। नौ दिन के भीतर विभाग ने प्रदेशभर में तीन हजार से अधिक व्यापारियों पर कार्रवाई की। जीएसटी की बकाया राशि दबाए बैठे व्यापारियों ने सख्ती के बाद 20.72 करोड़ की राशि जमा की।

इसके अलावा जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों 86 लाख रुपये की वसूले गए। विभागीय प्रवर्तन दल भी सीमावर्ती क्षेत्र के चेकपोस्ट पर चेकिंग कर 6.23 करोड़ की जीएसटी वसूल की है। इसके अलावा ऑडिट इकाइयों के माध्यम से जीएसटी दस्तावेजों की जांच के बाद 1.64 करोड़ की व्यापारियों से जमा कराई गई।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand:  भूदेव एप करेगा भूकंप को लेकर सतर्क, आईआईटी रुड़की के सहयोग से किया गया विकसित

राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने बताया कि अभियान के तहत तीन हजार से अधिक व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन निलंबित किया गया। बकाया राशि व रिटर्न फाइल न करने वाले व्यापारियों से 31.61 करोड़ की राशि वसूली गई। विभाग की ओर से जीएसटी जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *