Air Force Engineer Murder If Motive Was Theft Then Why Did Accused Come With Two Weapons – Amar Ujala Hindi News Live


loader


कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या का खुलासा हो गया है, लेकिन कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर आरोपी का मकसद सिर्फ चोरी था तो वह दो असलहे लेकर अफसर के घर क्यों पहुंचा। सवाल यह भी है कि महज 15 दिन पहले चोरी का प्रयास करने के बाद हाई सिक्योरिटी जोन वाले क्षेत्र में दोबारा जाने का खतरा उसने क्यों उठाया।आमतौर पर चोरी में नाकाम होने पर बदमाश मौके से भाग जाते हैं और 13 मार्च की रात भी आरोपी सौरभ व उसके साथी ने ऐसा ही किया था।




Trending Videos

Air Force Engineer Murder If motive was theft then why did accused come with two weapons

2 of 9

prayagraj murder
– फोटो : अमर उजाला


सवाल यह उठ रहा है कि इस बार ऐसा क्या हुआ कि वह चोरी के मकसद से गया और नाकाम रहने पर अफसर को गोली मार दी। एक सवाल यह भी है कि पतली-दुबली कदकाठी वाला अभियुक्त 15 दिन पहले अपने साथ एक और व्यक्ति को ले गया गया था तो इस बार उसने अकेले जाने की जहमत क्यों उठाई। क्या उसे इस बात का डर नहीं था कि मौके पर अफसर या उनके परिवारवालों से उसे संघर्ष भी करना पड़ सकता है। संघर्ष के दौरान अगर शोरगुल हुआ तो क्या वह पकड़ा नहीं जाएगा।


Air Force Engineer Murder If motive was theft then why did accused come with two weapons

3 of 9

हत्यारोपी सौरभ
– फोटो : अमर उजाला



Air Force Engineer Murder If motive was theft then why did accused come with two weapons

4 of 9

हत्या में इस्तेमाल की गई चीजें
– फोटो : अमर उजाला


हत्या की वजह पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने खुलासे के साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी दिखाया। फुटेज में आरोपी काले रंग की टीशर्ट, लोअर पहने नजर आया और इन्हीं कपड़ों में उसे खुलासे के दौरान मीडिया के सामने भी लाया गया। हालांकि, हत्या की वजह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। महज चोरी की नीयत से पहुंचने के बाद हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने की बात सवालों के घेरे में है।


Air Force Engineer Murder If motive was theft then why did accused come with two weapons

5 of 9

कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र व हत्यारा सौरभ
– फोटो : अमर उजाला


चोरी करने पहुंचे युवक ने की थी कमांडर वर्क इंजीनियर की हत्या

भारतीय वायुसेना के बमरौली स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र (51) की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की नीयत से पहुंचे बदमाश ने वारदात अंजाम दी। वारदात की साजिश में वायुसेना कैंपस में अफसरों के घरों में काम करने वाले उसके माता-पिता भी शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी वायुसेना परिसर से लगभग 1.5 किमी दूरी पर स्थित लाल बिहारा गांव की बस्ती में रहता है। उसकी मां सुनीता और पिता शिवकुमार वायुसेना परिसर में संविदा कर्मचारी हैं। पिता सफाईकर्मी है, जबकि मां घरों में काम करती है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *