पिछले दिनों महानगर में विकास कार्यों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जनप्रतिनिधियों की ओर से शहर में अतिक्रमण और जाम का मुद़्दा उठाया गया था। बुधवार को अमर उजाला जन संवाद में शहरवासियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से अधिकतर सवाल इन्हीं मुद्दों से संबंधित पूछे। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि शहरवासियों को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा। इसी तरह काफी लोगों ने स्ट्रीट लाइट खराब होने, जमीनों पर जबरन कब्जा करने, पेयजल लाइन नहीं होने जैसी समस्याएं फोन के जरिए जिलाधिकारी को बताईं। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उनका जल्द ही निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा भी काफी संख्या में लोगों ने डीएम से अपनी-अपनी समस्याएं बताईं..