Anger Among Hindu Organizations Over Removal Of Loudspeakers On Ram Navami Created Ruckus By Blocking The Road – Amar Ujala Hindi News Live

Anger Among Hindu Organizations Over Removal Of Loudspeakers On Ram Navami Created Ruckus By Blocking The Road – Amar Ujala Hindi News Live


loader


कानपुर के रावतपुर में रामनवमी के जुलूस से एक दिन पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त किए तो नाराज हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामलला मंदिर रोड जाम कर हंगामा काटा। स्थानीय पुलिस की सूचना पर जोन की फाेर्स संग मौके पर पहुंचीं डीसीपी पश्चिम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस से लोगों की कहासुनी हुई।

शाम करीब सात बजे से शुरू हुआ हंगामा देर रात एक बजे तक चलता रहा। रावतपुर गांव, गणेशनगर, मसवानपुर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह जगह टेंट लगाने के साथ ही लाउड स्पीकर भी लगा रखे हैं। शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे डीसीपी पश्चिम आरती सिंह रावतपुर पहुंचीं। उन्होंने डीजे डीजे बंद करने के लिए कहा। रावतपुर गांव पहुंचकर करीब 10 साउंड जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा दिए।




Trending Videos

Anger among Hindu organizations over removal of loudspeakers on Ram Navami created ruckus by blocking the road

2 of 7

रामनवमी पर लाउडस्पीकर हटाने पर आक्रोश
– फोटो : amar ujala


हिंदू संगठनों ने व्हाट्सएपग्रुपों पर बात शेयर की

पूर्व पार्षद रामऔतार प्रजापति ने लाउडस्पीकर न ले जाने का निवेदन किया पर उन्होंने नहीं सुना। डीसीपी के पैर तक पकड़ लिए। आरोप है कि डीसीपी ने साउंड वापस करने के बजाय टेंट भी उखाड़ने का आदेश दे दिया। इससे पहले डीसीपी शारदानगर से आठ और रोशननगर से छह साउंड जब्त कर चुकी थीं। मामला जानकारी में आने के बाद हिंदू संगठनों ने जैसे ही व्हाट्सएपग्रुपों पर यह बात शेयर की।


Anger among Hindu organizations over removal of loudspeakers on Ram Navami created ruckus by blocking the road

3 of 7

रामनवमी पर लाउडस्पीकर हटाने पर आक्रोश
– फोटो : amar ujala


नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया

सैकड़ों की संख्या में लोग रावतपुर गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या हजारों में तब्दील हो गई। इस दौरान वार्ड 25 काकादेव नवीननगर के पार्षद नीरज कुमार कुरील, राजा पंडित, राजेश भदौरिया, राघवेंद्र भदौरिया, नीरज अवस्थी, आनंद सविता, शुभम गौतम भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इतना होने के बावजूद स्थानीय विधायक भी मौके पर नहीं आए।


Anger among Hindu organizations over removal of loudspeakers on Ram Navami created ruckus by blocking the road

4 of 7

रामनवमी पर लाउडस्पीकर हटाने पर आक्रोश
– फोटो : amar ujala


पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शोभायात्रा नहीं निकालेंगे

रावतपुर गांव रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद राम औतार प्रजापति ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने निवेदन पर भी आयोजकों से बदतमीजी की है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। बवाल की सूचना मिलने पर बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा वहां पहुंचे। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत की।


Anger among Hindu organizations over removal of loudspeakers on Ram Navami created ruckus by blocking the road

5 of 7

रामनवमी पर लाउडस्पीकर हटाने पर आक्रोश
– फोटो : amar ujala


मसवानपुर से बनी हंगामे की भूमिका

मसवानपुर चौराहे पर सड़क पर करीब 50 साउंड लगे थे। दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने साउंड हटाने के लिए कहा तो कमेटी के लोगों ने रावतपुर थाने में जाकर हंगामा किया था। पुलिस ने साउंड बजाने की अनुमति नहीं दी। मसवानपुर रामनवमी कमेटी के संरक्षक अजय कछवाह ने बताया कि दोपहर से ही साउंड बंद हैं। उधर, कार्याध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रजत सिंह गौर, महामंत्री रजनीश राजपूत ने बताया कि यहां मुख्य सड़क को बंद कर दिया है। पुलिस बल भीड़ को समझाने का प्रयास करती रही लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *