
पति पर हमला करवाया और बन गई अंजान
19 मार्च को मायके में रहकर पति पर हमला करवा दिया और अंजान बन गई। जेठ संदीप ने दोपहर बाद दिलीप के मरणासन्न हालत में बिधूना सीएचसी में भर्ती होने की जानकारी दी। परिजन उसकी हरकत को न समझ पाएं, इसके लिए वह घड़ियाली आंसू बहाती हुई भाई आलोक के साथ सीएचसी बिधूना पहुंची। वहां से वह दिलीप के साथ सैफई भी गई।
अनुराग के मोबाइल में मिला दोनों का आपत्तिजनक वीडियो
दिलीप की हालत में सुधार न होने पर परिजन दिलीप को ग्वालियर ले गए व प्रगति को नगला दीपा पहुंचा दिया था। थानाध्यक्ष सहार पंकज मिश्रा ने बताया पूछताछ में प्रगति ने बताया कि वह घर पर औरैया निवासी मौसी के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी को भी फोन कर औरैया बुलाकर होटल में मुलाकात की थी। जांच में पुलिस को अनुराग के मोबाइल में एक वीडियो मिला। जिसमें दोनों आपत्तिजनक स्थिति मौजूद थे। अब मोबाइल व तमंचों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
शूटरों ने घटना को अंजाम देने के लिए सफेद अपाचे का किया था प्रयोग
हाइड्रा मालिक दिलीप की हत्या के मामले में पुलिस ने पटना नहर पुल के आसपास के क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। एक कैमरे की फुटेज में 19 मार्च को सफेद अपाचे सवार दो युवक दिलीप को बाइक पर बीच में बैठाकर पलिया गांव की ओर जाते दिखे। उसी दिन दोपहर में राहगीरों ने पलिया स्थित पटना नदी के पास गेहूं के खेत में दिलीप को मरणासन्न हालत में पड़ा देखा था।