Paonta Sahib: किसानों ने निकाली शवयात्रा, इस वजह से 26 दिन से धरने पर है भूमालिक… ddnewsportal.com

Paonta Sahib: किसानों ने निकाली शवयात्रा, इस वजह से 26 दिन से धरने पर है भूमालिक… ddnewsportal.com


Paonta Sahib: किसानों ने निकाली शवयात्रा, इस वजह से 26 दिन से धरने पर है भूमालिक…

पाँवटा साहिब के भूपपुर में पिछले 26 दिन से मुआवजे की माँग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने देहरादून-पांवटा साहिब फोरलेन निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर रोशित होकर एनएचएआई की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। भुपपूर क्षेत्र के ग्रामीण पिछले दो-तीन वर्ष से अपनी भूमि का मुआवजा राशि प्राप्त करने को लेकर कार्यालयों के चक्कर

काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। केदारपुर व भूपपुर समेत संयुक्त संघर्ष समिति सदस्यों साधु राम, छोटी देवी, बलजीत सिंह, सुशील चौधरी, निर्मला देवी व सिया राम ने कहा कि उन्हें दो वर्ष से परेशान किया जा रहा है। करीब 200 से अधिक परिवारों में से अधिकतर को नाममात्र मुआवजा मिला है।
एनएचएआई ने कुछ माह पहले कहा था कि वह अपने उच्चाधिकारियों से मुआवजा राशि के लिए प्रयास करेंगे। ऐसा कह कर प्रभावितों को अंधेरे में रखा गया। अब मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। समाजसेवी नाथू राम चौहान ने कहा कि उप संपदा भूपपुर, केदारपुर व शमशेरपुर के प्रभावित किसान व अन्य

परिवारों की समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ भूपपुर स्थित तिब्बती समुदाय के दर्जनों परिवार भी प्रभावित हैं। वे भी प्रदर्शन में पूरा सहयोग दे रहे हैं। अधिकतर लोगों को मात्र 20 फीसदी मुआवजा मिला हैै। उधर, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि एनएचएआई 3 गांवों को मुआवजा राशि आबंटन पर आर्बिट्रेटर कोर्ट में याचिका में गई हुई है। इसके चलते मुआवजा राशि आबंटन पर आर्बिट्रेटर कोर्ट ने मनाही कर रखी है। उम्मीद है अगली सुनवाई में किसानों के हित में फैसला आएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *