Big Police Action On Drunk And Drive: More Than 1200 Drivers Caught Since January In Raipur – Amar Ujala Hindi News Live

Big Police Action On Drunk And Drive: More Than 1200 Drivers Caught Since January In Raipur – Amar Ujala Hindi News Live


नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर रायपुर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सिर्फ पिछले एक हफ्ते में 90 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक 1200 से अधिक चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर ब्रीथ एनालाइज़र मशीन से जांच कर रही है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर मौके पर ही वाहन ज़ब्त कर चालान बनाकर कोर्ट पेश किया जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में कार्रवाई के आंकड़े


  • मोटरसाइकल/स्कूटी : 20

  • कार : 56

  • टाटा एस/पिकअप : 08

  • ट्रक : 02

  • ट्रैक्टर : 02

  • ई-रिक्शा : 02

भारी जुर्माना और लाइसेंस निलंबन

न्यायालय में पेश किए जाने पर इन चालकों पर 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी की जाती है।

त्योहारी सीजन में विशेष अभियान

त्योहारों के दौरान अपराध और सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए पुलिस रोज़ाना रात 11 बजे से तड़के 2 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसा करने पर चालक न सिर्फ खुद की बल्कि दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालता है। पकड़े जाने पर वाहन ज़ब्त करने के साथ ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां भारी जुर्माने से दंडित होना तय है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *