Bihar Students Attacked In Guru Kashi University In Bathinda – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर

Updated Fri, 21 Mar 2025 08:38 PM IST

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पर कुछ स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। आरोप है कि 22 से ज्यादा स्थानीय स्टूडेंट हॉस्टल में घुस गए थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगा अगले दिन जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की।


Bihar students attacked in Guru Kashi University in Bathinda

गुरु काशी यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के गुटों में झगड़ा
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


पंजाब के बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में दो छात्रों के गुटों के झगड़े में कई छात्र घायल हो गए। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान बिहार से पंजाब में पढ़ने आए छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसके बाद जमकर लाठी-डंडे व पत्थर बरसे। घटना बुधवार की बताई जा रही। हालांकि इस घटना में पंजाब से संबंधित कुछ छात्र भी शामिल हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस घटना का एक विडियो वायरल हुए, जिनमें बताया गया कि पंजाब में बिहार के छात्रों पर हमले हो रहे हैं। इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पंजाब सरकार पर हमला बोल दिया।

Trending Videos

वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में कहा कि बिहार के ही छात्रों के बीच दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद मामला सुलझा लिया गया लेकिन गत दिवस छात्रों ने घटना को लेकर हॉस्टल में जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले कई छात्रों को निलंबित कर दिया है। इसमें अभी निलंबित छात्रों के नाम सामने नहीं आए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *