{“_id”:”67fd41349fdaf5a27c0adbaa”,”slug”:”bike-rider-jija-sala-died-in-collision-with-canter-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras Road Accident: बाइक सवार जीजा-साले को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत, चालक फरार, परिवार में छाया मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सादाबाद से कार्य करके जीजा साले बाइक से हाथरस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चंदपा थाने के निकट पहुंची तो अलीगढ़ की ओर से आते कैंटर ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी।
हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में थाने के निकट अलीगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली निवासी ब्रजमोहन (25) एसी मिस्त्री का कार्य करते थे। 13 अप्रैल की रात करीब दो बजे वह सादाबाद से कार्य करके अपने साले त्रिवेश (20) पुत्र दिनेश चंद्र निवासी होली गेट मथुरा के साथ बाइक से हाथरस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चंदपा थाने के निकट पहुंची तो अलीगढ़ की ओर से आते कैंटर ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर अमरोहा से इंदौर जा रहा था।
टक्कर लगते ही आसपास के होटलों पर मौजूद लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने गंभीर अवस्था में दोनों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक ब्रजमोहन के के पिता इंद्रपाल निवासी किंदौली ने कोतवाली चंदपा में दर्ज कराई है। हादसे से ब्रजमोहन का परिवार शोक में डूब गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।