Bike Rider Jija Sala Died In Collision With Canter – Amar Ujala Hindi News Live

Bike Rider Jija Sala Died In Collision With Canter – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 14 Apr 2025 10:39 PM IST

सादाबाद से कार्य करके जीजा साले बाइक से हाथरस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चंदपा थाने के निकट पहुंची तो अलीगढ़ की ओर से आते कैंटर ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी।


Bike rider jija sala died in collision with canter

मृतक साला त्रिवेश और जीजा बृजमोहन
– फोटो : फाइल फोटो


loader

Trending Videos



विस्तार


हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र में थाने के निकट अलीगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Trending Videos

 

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किंदौली निवासी ब्रजमोहन (25) एसी मिस्त्री का कार्य करते थे। 13 अप्रैल की रात करीब दो बजे वह सादाबाद से कार्य करके अपने साले त्रिवेश (20) पुत्र दिनेश चंद्र निवासी होली गेट मथुरा के साथ बाइक से हाथरस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चंदपा थाने के निकट पहुंची तो अलीगढ़ की ओर से आते कैंटर ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर अमरोहा से इंदौर जा रहा था।

टक्कर लगते ही आसपास के होटलों पर मौजूद लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने गंभीर अवस्था में दोनों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक ब्रजमोहन के के पिता इंद्रपाल निवासी किंदौली ने कोतवाली चंदपा में दर्ज कराई है। हादसे से ब्रजमोहन का परिवार शोक में डूब गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *