Bjp National President Jp Nadda Offered Prayers At Shri Mata Vaishno Devi Temple – Amar Ujala Hindi News Live


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक और नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहे अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विधायकों को कृषि विज्ञान केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं की बैठकों और सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बातचीत जैसे मंचों के माध्यम से समुदायों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने की सलाह दी। 


BJP National President JP Nadda offered prayers at Shri Mata Vaishno Devi Temple

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
– फोटो : @JPNadda


loader



विस्तार


केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कटड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विधायकों को जनता से जुड़ाव का पाठ पढ़ाया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने कहा कि पार्टी के विधायक राजनीतिक पदों के मोह से ऊपर उठें। पद अस्थायी होते हैं, लेकिन लोगों का विश्वास स्थायी। विधायक विकास को प्राथमिकता दें और नागरिकों के साथ गहरे संबंध बनाएं। नड्डा ने कटड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विधायकों को जनता से जुड़ाव का पाठ पढ़ाया।

Trending Videos

 

नड्डा ने विधायक और नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहे अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विधायकों को कृषि विज्ञान केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं की बैठकों और सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बातचीत जैसे मंचों के माध्यम से समुदायों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का प्रभावी ढंग से समाधान करने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से लोगों के बीच जाएं। एससी व एसटी समुदायों के बीच जाकर अच्छे श्रोता की तरह उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान कराएं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *