{“_id”:”67fc90e554fd0ff1d907a16d”,”slug”:”car-accident-on-bareilly-pilibhit-highway-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: बरेली-पीलीभीत हाईवे पर ट्रॉली में घुसी कार, टेंट कारोबारी समेत तीन लोग गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गंगाशील महाविद्यालय के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार कार ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं।
हादसे में कार के उड़े परखच्चे – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गंगाशील महाविद्यालय के समीप तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीन लोग उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए बरेली भेजा गया।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि नवाबगंज निवासी टेंट कारोबारी दीपक कुमार अपने परिचितों के साथ बरेली जा रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी कार आगे चल रही ट्रॉली में जा घुसी। कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। बीच हाईवे पर हादसा होने के कारण यातायात थम गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। उधर, हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।