Char Dham Yatra 2025 Snow Is Melting Rapidly In Badrinath Dham Preparations For Yatra Will Begin From 1 April – Amar Ujala Hindi News Live


यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत की टीम बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। टीम ने बताया कि धाम में तेजी से बर्फ पिघल रही है। बर्फबारी से मंदिर समिति की परिसंपत्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक अप्रैल से यात्रा तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

Trending Videos

बुधवार को यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित टीम के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि धाम परिसर में बर्फ पूरी तरह से पिघल गई है। जबकि मंदिर के परिक्रमा स्थल में अभी भी करीब तीन फीट तक बर्फ जमी है। सीईओ विजय थपलियाल ने बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार परिसर, बस टर्मिनल स्थित स्वागत कार्यालय, समिति के विश्रामगृहों, दर्शन पथ, तप्तकुंड परिसर और अलकनंदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने शीतकाल में बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का हालचाल भी जाना।

सीईओ ने बताया कि मंदिर वेटिंग लाइन में करीब 130 मीटर तक टिन शेड हिमस्खलन होने से क्षतिग्रस्त पड़ा है। बदरीनाथ मंदिर की सीढ़ी व तप्तकुंड के इर्द-गिर्द भी टूट हुई है। उन्होंने धाम में पहुंची टीम को गेस्ट हाउस की रिपेयरिंग के साथ ही सुधारात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे 6 अप्रैल को दोबारा अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम जाएंगे।

Kedarnath Yatra: 10 अप्रैल के बाद बीकेटीसी का दल होगा केदारनाथ रवाना, करेंगे कपाटोद्घाटन की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *