Chardham Yatra 2025 At The Time Of Opening Of Portals Flowers Will Be Showered From Helicopter In Dham – Amar Ujala Hindi News Live

Chardham Yatra 2025 At The Time Of Opening Of Portals Flowers Will Be Showered From Helicopter In Dham – Amar Ujala Hindi News Live


चारधाम के कपाट खुलने के समय हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। कपाटोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है।

Trending Videos

इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। कपाट खुलने के दिन चारधाम में पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने विभागीय व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

Char Dham Yatra: दुकानदारों, सेवा प्रदाता को मिलेगा RFID टैग, इस बार डिजिटल बोर्ड पर मिलेगी

अब तक 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए

बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इससे सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 5,71,813, बदरीनाथ धाम के लिए 5,03991, गंगोत्री के लिए 3,00907, यमुनोत्री के लिए 2,78085 पंजीकरण शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *