उत्तराखंड के चार जिलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर 544 ऐसे स्थल चिह्नित किए गए हैं, जो दुर्घटना संभावित हैं। इन क्षेत्रों के तत्काल उपचार के लिए परिवहन मुख्यालय ने एनएचएआई, बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। जल्द सभी उपचार कर रिपोर्ट भी मांगी है।
चारधाम यात्रा को सुगम और दुर्घटना रहित बनाने के लिए देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की सड़क सुरक्षा समितियों को सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इन समितियों ने ऐसे 544 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित किए हैं, जहां सुधारीकरण की जरूरत है। रिपोर्ट में हरिद्वार में 38, चमोली में 65, टिहरी में 297, देहरादून के विकासनगर व ऋषिकेश में 144 दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताए गए हैं।
इन मार्गों पर ट्रैफिक कामिंग उपाय, रम्बल स्टि्रप, सूचना पट्ट, मार्ग पर गड्ढ़े, शेवरॉन बोर्ड, अनाधिकृत मीडियन खुले होने, ब्लाइंड कर्व, क्रैश बैरियर, रोड मार्किंग, रिफ्लेक्टर, मार्ग पर मलबा हटाने के सुझाव दिए गए हैं। संबंधित विभाग यह काम निर्धारित समयसीमा के भीतर करेंगे। चारधाम यात्रा मार्गों पर सफर को सुरक्षित बनाएंगे। पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को भी रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Uttarakhand: चारधाम यात्रा मार्ग पर पहली बार दिखेगा ये बदलाव, यात्री ध्यान से पढ़ लीजिए, आपके काम की है ये खबर