Chardham Yatra 2025: Online Puja Booking In Badrinath-kedarnath From April 15, Know How Much Will Be The Fee – Amar Ujala Hindi News Live


चारधाम यात्रा में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये देने होंगे।

Trending Videos

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह व शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है।

षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *