Chardham Yatra 2025 Pilgrims Will Get Prasad In Jute And Cloth Bags Polythene Not Allowed – Amar Ujala Hindi News Live


बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अब पॉलिथीन नहीं चलेगी। इसके बजाए जूट और कपड़े के बैग मिलेंगे। दोनों धामों का प्रसाद भी इन्हीं बैग में मिलेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इन बैग के निर्माण के लिए देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

Trending Videos

मंदिर समिति के मां चंद्रबदनी मंदिर यात्री विश्राम गृह में स्वयंसेवी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान समिति के कर्मचारियों को प्रसाद के बॉक्स व थैलियां बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है।

बृहस्पतिवार को बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में प्रसाद के लिए जूट एवं कपड़े की थैलियों को प्रोत्साहित किए जाने से तीर्थ यात्री व आमजन पॉलिथीन में प्रसाद बैग का प्रयोग में नहीं करेगा, जिससे हिमालयी पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा।

Chardham Yatra: यात्रा के लिए 12 भाषाओं में SOP जारी, चिकित्सीय मदद के लिए 104 नंबर, जानें जरूरी सलाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *