Chardham Yatra 2025 Seven Lakh People Have Registered For The Yatra In Five Days – Amar Ujala Hindi News Live


आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखबा व हर्षिल से शीतकालीन यात्रा का प्रमोशन करने से 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर उत्साह है। पांच दिन में सात लाख लोग यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।

Trending Videos

पांच दिन में अब तक यात्रा पर आने के लिए सात लाख लोग पंजीकरण कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह मार्च को मां यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है।

ऐसा पहली बार हुआ, जब चारधाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। देश को यह तक बताया कि पिछले दस वर्षों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कितना बड़ा अंतर आ गया है।

Chardham Yatra 2025: इस बार ग्रीन चारधाम यात्रा की होगी शुरुआत, पुरखों की याद में पौधे रोपेंगे तीर्थयात्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *