{“_id”:”67e569f989ff9c2a0b0a5e6f”,”slug”:”chardham-yatra-2025-sop-issued-in-12-languages-number-104-for-medical-help-know-important-advice-2025-03-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chardham Yatra: यात्रा के लिए 12 भाषाओं में SOP जारी, चिकित्सीय मदद के लिए 104 नंबर, जानें जरूरी सलाह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चारधाम यात्रा – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
आगामी चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने एसओपी (मानक प्रचालन प्रकिया) जारी कर दी है। यात्री किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल 104 नंबर पर कॉल कर सकेंगे। यह एसओपी 12 भाषाओं में जारी की गई है।
Trending Videos
सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से जारी एसओपी में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न भौगोलिक और जलवायु संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए 12 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मणिपुरी, गुजराती, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उड़िया व तमिल) में स्वास्थ्य परामर्श व एसओपी जारी की है। डॉ.कुमार ने बताया कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच, सतर्कता और चिकित्सकीय तैयारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।