Chardham Yatra 2025 Tourism Secretary’s Meeting With Pilgrimage Priests And Traders – Amar Ujala Hindi News Live


पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि चारधाम यात्रा में जो भी तीर्थयात्री आएंगे उसके दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बिना दर्शन किए कोई भी यात्री वापस नहीं लौटेगा।

Trending Videos

सचिवालय में पर्यटन सचिव ने चारधाम के तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की स्थिति में भीड़ प्रबंधन के लिए संबंधित जिलों के डीएम व पुलिस कप्तान निर्णय लेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।

बैठक में केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कुछ हेली कंपनियों की ओर से केदारनाथ मंदिर के ऊपर से उड़ान भरी जाती है, ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। गंगोत्री मंदिर समिति के प्रतिनिधि रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि हेलिपैड निर्माण से संबंधित अवरोध दूर कर इस यात्रा काल में गंगोत्री के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाए।

Chardham Yatra 2025: चारधाम में भीड़ प्रबंधन की रणनीति…शुरूआती एक महीने में नहीं होंगे VIP दर्शन

चारधाम तीर्थ महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा, चारधामों में आने वाले तीर्थ यात्रियों के दर्शन के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। यात्रा के दौरान धामों में यात्रियों की संख्या का निर्धारण नहीं होना चाहिए।

बैठक में महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, केदार सभा प्रवक्ता पंकज शुक्ला, केदार सभा महासचिव राजेंद्र तिवारी, गंगोत्री मंदिर समिति के प्रतिनिधि रजनीकांत सेमवाल, चार धाम होटल एसोसिएशन महासचिव निखिलेश सेमवाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पंचायत समिति अध्यक्ष उमेश सती, व्यापार सभा केदारनाथ अध्यक्ष चंडी प्रसाद आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *