Chardham Yatra: Instructions To Start All Registration Counters Before 28 April, Will Be Built Under 20 German – Rishikesh News

Chardham Yatra: Instructions To Start All Registration Counters Before 28 April, Will Be Built Under 20 German – Rishikesh News


चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने 28 अप्रैल से पूर्व सभी स्थानों पर पंजीकरण काउंटरों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ऋषिकेश में 14 पंजीकरण काउंटर 25 अप्रैल तक तैयार किए जाएंगे। 20 काउंटर जर्मन हैंगर के नीचे बनेंगे।

Trending Videos

ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर सुरक्षात्मक काम इस महीने तक पूरे हो जाएंगे।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि देहरादून से वाहन टिहरी की ओर से जाएंगे। रानीपोखरी से बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजा जाएगा। श्रीनगर गढ़वाल में भीड़ बढ़ने पर वाहनों को वाया पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार होते हुए आगे भेजने के जवाब में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि वर्तमान में गूमखाल और सतपुली के मध्य रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट करना ठीक नहीं है।

धारी देवी के पास हाईवे ठीक करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने एनएच और ऊर्जा निगम श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य कर तुरंत बिजली की लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

Chardham Yatra: चार जिलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर 544 दुर्घटना संभावित स्थल, NHAI ने लोनिवि को भेजा पत्र

नई टिहरी में भी पंजीकरण काउंटर खुलेगा। बदरीनाथ मास्टर प्लान पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि बदरीनाथ में 82 कमरे और 18 दुकानें बनी है। इस माह में आठ कमरे और आठ दुकानें तैयार हो जाएंगी। मई में 24 कमरे तैयार कर देंगे।

डीएम चमोली ने बताया कि बदरीनाथ में 22 मकान और तोड़े जाने हैं। अभी पंडाओं को ड्राइंग और प्लान नहीं मिल पाया है। पंडा पहले ड्राइंग और प्लान मांग रहे हैं। कमिश्नर ने कपाट खुलने के कुछ दिन बाद ड्राइंग और प्लान तैयार कर वहां पर भूमि पूजन करने निर्देश दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *