Child Dies After Falling Into A Pit: People Blocked The Road, Mayor Meenal Says – Pits Should Be Closed – Amar Ujala Hindi News Live – गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत:लोगों के साथ धरने पर बैठे विकास, मेयर मीनल बोलीं

Child Dies After Falling Into A Pit: People Blocked The Road, Mayor Meenal Says – Pits Should Be Closed – Amar Ujala Hindi News Live – गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत:लोगों के साथ धरने पर बैठे विकास, मेयर मीनल बोलीं


Raipur Child death news: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में पिछले दिनों गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत के बाद गुस्साये  स्थानीय निवासियों ने आज नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने निगम का पुतला फूंककर मुर्दाबाद के नारे लगाये। मामले में जांच की मांग की है। रायपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी लोगों के समर्थन में धरना पर बैठे रहे। 

Trending Videos

आक्रोशित कालोनीवासियों ने रामनगर में आवाजाही बंद कर दी है। सूचना पर कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों उनका जमकर विरोध किया। इस दौरान जिस गड्डे में डूबकर बच्चे की मौत हुई थी उस गड्डे में एक व्यक्ति कूद गया, जिसे फौरन बाहर निकाला गया। 

लोगों ने गुलमोहर पार्क के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाज़ी की। निगम आयुक्त के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस पर निगम की ओर से सात दिन के भीतर इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद चक्काजाम खत्म किया गया।बता दें कि यह घटना गुढ़ियारी के रामनगर में नगर निगम की लापरवाही के चलते हुई थी। 

 तीन बच्चे गड्ढे में गिरे, एक की मौत

गुलमोहर पार्क कॉलोनी में नगर निगम ने सीवरेज टैंक निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा था, जिसे खुला ही छोड़ दिया गया था। इसमें बारिश और पाइपलाइन लीकेज से पानी भर गया था। 13 अप्रैल को तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गए। हादसे में छह वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

डिप्टी सीएम साव ने दिया आश्वासन

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताते हुए घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।  घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही। 

महापौर मीनल चौबे ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

घटना के बाद महापौर मीनल चौबे ने सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनियों और अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घंटे में दौरान ढकने की के निर्देश दिए हैं जिससे फिर कोई अप्रिय घटना न घटे। वहीं नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को अगले 24 घंटे के दौरान रायपुर शहर में सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को ढका जाना सुनिश्चित करने आदेशित किया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *