Cm Yogi Will Inaugurate The Synthetic Track In Sports Stadium Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live


खेलों को बढ़ावा और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के उद्देश्य से बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहा सिंथेटिक ट्रैक अब अपने अंतिम चरण में है। 400 मीटर लंबे और आठ लेन वाले ट्रैक के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो जाने के बाद अब इसके लोकार्पण की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सिंथेटिक ट्रैक का लोकार्पण करेंगे।

Trending Videos

अधिशासी अभियंता अमित सिंह के मुताबिक एक से दो दिनों में सिंथेटिक ट्रैक के कागज स्टेडियम को सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद गठित समिति इसकी जांच करेगी। जांच के बाद विभाग को पत्र भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद इसे स्टेडियम को हैंडओवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं में मुस्कान की हत्या: नौटंकी में डांस देख आया रिजवान का दिल… दूसरी शादी की, इस जिद पर दी दर्दनाक मौत

सिडको को सौंपी गई थी जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से खेल विभाग को भेजे गए प्रस्ताव के तहत इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद निर्माण की जिम्मेदारी सिटी एंड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (सिडको) को सौंपी गई थी। खेल निदेशालय ने इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2026 निर्धारित की थी, लेकिन निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *