Dal Mandi Heart Of Purvanchal About Two Lakh People Will Affected Due To Widening – Amar Ujala Hindi News Live – Up:पूर्वांचल का दिल है दालमंडी, कारोबारी बोले


Dalmandi Varanasi: पूर्वांचल के दिल दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर कारोबारियों में भय व्याप्त है। उनका कहना है कि अगर दालमंडी की गलियां चौड़ी हुईं तो यहां के दस हजार दुकानदार और ढाई लाख लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने मांग रखी कि पहले हमें कहीं और बसाया जाए फिर उजाड़ा जाए।

Trending Videos

विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और रास्ते के विकल्प के रूप में प्रशासन की ओर से दालमंडी की सड़क को चौड़ा करने की कवायद चल रही है। यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यह कार्य पीडब्ल्यूडी को करना है। तीन से पांच मीटर सड़क को 15 से 18 मीटर चौड़ा करने की योजना है। 

इस पर 187 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भविष्य में यहां होटल और मॉल भी खोले जाएंगे। दालमंडी के चौड़ा होने से चौक, ठठेरी बाजार, राजादरवाजा, मैदागिन और विश्वनाथ मंदिर जाने वालों को सुविधा होगी। उम्मीद है कि अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। आदिविश्वेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्रेश सिंह की ओर से इस सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव सदन में आया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *