Dehradun: Congress Marched Towards Raj Bhawan, Climbed The Barricades And Raised Slogans, 150 Workers Detained – Amar Ujala Hindi News Live

Dehradun: Congress Marched Towards Raj Bhawan, Climbed The Barricades And Raised Slogans, 150 Workers Detained – Amar Ujala Hindi News Live


वोट चोरी, लचर कानून व्यवस्था और आपदा में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राजभवन कूच किया। हाथीबड़कला में पुलिस ने कांग्रेसियों को रोक लिया। इस दौरान नेताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 150 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया।

loader

Trending Videos

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने राजभवन कूच किया। कांग्रेस मुख्यालय से राजपुर रोड होते हुए कांग्रेसी हाथीबड़कला पहुंचे जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। इस पर नेताओं और समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। कई नेता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कानून व्यवस्था बिगड़ती देख कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं में भाजपा सरकार व पार्टी के दायित्वधारियों, पदाधिकारियों के संलिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर भाजपा ने वोटों की डकैती की और प्रदेश को बिहार व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर माफिया और अपराधियों का राज्य बना दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

Uttarakhand: दून में मेट्रो, नियो नहीं अब बाई-आर्टिकुलेटेड बस चलाने की तैयारी, शुरुआत में बनेंगे दो कॉरिडोर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *