Dehradun Crime Dead Body Of A Youth Found In A Shop Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


राजधानी के मोतीबाजार स्थित टमाटर वाली गली में एक दुकान से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान मदन के रूप में हुई है, जो कोटि कानासर का रहने वाला था और देहरादून के एक होटल में काम करता था।

Trending Videos

मृतक के गले में एक रूमाल लिपटा हुआ था, लेकिन शरीर पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक एक युवती के संपर्क में था, जो करीब एक माह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक की मौत का संबंध इस घटनाक्रम से तो नहीं है।

ये भी पढ़ें…VikasNagar: गौतस्करों पर देहरादून पुलिस की कड़ी कार्रवाई, पंद्रह हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *