उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सोमवार सुबह घुंघचाई-बंडा हाईवे पर गुलरिया भूप सिंह स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे से उतरकर पुलिया से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार महिला उषा देवी (50) निवासी गांव परैना, थाना पुवायां (शाहजंहापुर) की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पांच साल की बच्ची भी शामिल है।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग पूर्णागिरि धाम से अपने घर लौट रहे थे। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।