{“_id”:”67fcd865a8876e404708f3f9″,”slug”:”divyansh-family-got-financial-help-of-rs-four-lakhs-in-raipur-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raipur: दिव्यांश के परिजनों को मिली चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पीएमवाय कॉलोनी में हादसे में हुई थी मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में पिछले दिनों हुई आकस्मिक दुर्घटना में मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
Trending Videos
ये सहायता राशि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के शोकसंतप्त परिजनों को दी गई। मुख्यमंत्री के आदेश पर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ संपर्क बनाकर आकस्मिक घटना के तत्काल बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। दोनों बालकों का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है। चिकित्सक गण लगातार दोनों बालकों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।