{“_id”:”67fb485112e65581270ec2a9″,”slug”:”drug-smuggler-injured-in-police-encounter-in-amritsar-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर: रिकवरी करवाने गई पुलिस टीम पर तस्कर ने चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 13 Apr 2025 10:45 AM IST
पंजाब के अमृतसर में रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। पुलिस की गोली लगने से एक नशा तस्कर घायल हुआ है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम को पकड़ा था और रविवार को हेरोइन और हथियार की रिकवरी के लिए ले जाया गया था।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
अमृतसर में पुलिस और नशा तस्कर के बीछ मुठभेड़ हुई है। हेरोइन और हथियार की रिकवरी करवाने के लिए लेकर गई पुलिस पर तस्कर ने मौका मिलते ही गोली चला दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान तस्कर को गोली लगने वह से घायल हो गया। आरोपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां पर उसका इलाज चल रहा है। वारदात रविवार सुबह अजनाला कस्बे की है।
Trending Videos
डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को एक पिस्तौल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया था की हेरोइन और हथियार स्थानीय गांव में छुपा कर रखे हुए हैं। इसके तहत रविवार सुबह आरोपी पलविंदर सिंह को साथ लेकर टीम रिकवरी करने के लिए गई थी। जब आरोपी हेरोइन और हथियार निकाल रहा था तो इसी दौरान उसने मौका पाकर पुलिस पर गोलियां चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली आरोपी पलविंदर सिंह के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके से 523 ग्राम हेरोइन और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।