{“_id”:”67e8e19ec88f6f96ac08e02f”,”slug”:”earthquake-in-bangkok-gupta-family-of-saharanpur-told-that-they-saw-with-their-eyes-building-was-fallling-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बैंकॉक में भूकंप: सहारनपुर के गुप्ता परिवार ने बताई आंखों देखी, गिर रही थी बिल्डिंग, हर तरफ थी चीखपुकार-भगदड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैंकॉक घूमने गया गुप्ता परिवार। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक गए सहारनपुर निवासी नीरज गुप्ता ने वहां आए भूकंप की डरावनी कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। हर कोई चीख रहा था। भगदड़ जैसी स्थिति थी। वह होटल में 14वीं मंजिल पर ठहरे हुए थे, उससे डेढ़ से दो किलोमीटर तक भरभराकर गिरी बिल्डिंग को हवा में हिलते हुए देखा। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था।